Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अनु मलिक पर अब इजराइल के राष्ट्रगान की धुन चोरी करने के आरोप , ऐसे पकड़ में आई कथित चोरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अनु मलिक पर अब इजराइल के राष्ट्रगान की धुन चोरी करने के आरोप , ऐसे पकड़ में आई कथित चोरी

नई दिल्ली । संगीतकार अनु मलिक एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं । उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है । उनपर इजराइल के राष्ट्र गान की धुन को चोरी करके अपना एक गीत बनाने का आरोप लगाया जा रहा है । इतना ही नहीं उनका सोशल मीडिया में जकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है । ट्वीटर पर वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं और बहुत बड़ी संख्या में उन्हें लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं। लेकिन आखिर क्या है यह माजरा और क्यों उनपर ऐसे आरोप लगे हैं ....चलिए आपको बताते हैं ।

असल में इन दिनों ओलंपिक 2020 खेलों के दौरान इजारायल के खिलाड़ी आर्टेम डोलगोप्यात (Artem Dolgopyat) ने अपने देश के लिए दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया । इसके बाद नियमों के अनुसार , पदक देते हुए स्वर्ण पदक जीतने वाले देश का राष्ट्रगान बनाया गया । मतलब टीवी पर करोड़ों लोगों ने इजराइल का राष्ट्रगान 'हटिकवाह' (National Anthem of Israel) सुना। 

आप भी इस विवाद को सुनकर समझें....

बस इतना भर हुआ कि लाखों लोगों ने भारतीय संगीतकार अनु मलिक के गीत.... ''मेरा मुल्क मेरा देश.... (वर्ष 1996 में आया गीत) से इस राष्ट्रगान की तुलना शुरू कर दी । दोनों धुनों के बीच समानता होने पर अनु मलिक पर इजरायल की राष्ट्रगीत की धुन चुराने के आरोप लगने लगे हैं । हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब उनपर इस तरह के आरोप लगे हों , इससे पहले भी वह अपनी कई धुन के लिए विवादों में आए हैं । 

बहरहाल , इस इजरायल की इस धुन से अनु मलिक के गीत की समानता पकड़े जाने पर कई लोगों ने ट्वीट करके अनु मलिक को आड़े हाथ लिया । सभी इस बात से सहमत थे कि अनु मलिक का गाना इजराइल के राष्ट्रगान जैसा ही है । पल भर में अनु मलिक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। कई नेटिजन्स ने संगीतकार को दूसरे देश के राष्ट्रगान का म्यूजिक 'कॉपी' करने या 'चोरी करने' के लिए ट्रोल किया है. कई लोग अनु मलिक (Anu Malik) का मजाक भी उड़ाते दिखे । 

इससे पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं , जब अनु मलिक पर अंग्रेजी गानों की धुन चोरी करने के आरोप लगे हैं । हालांकि अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्मों में गाने के म्यूजिक दिए हैं। इससे पहले भी उन पर म्यूजिक कॉपी करने का आरोप लगा है । वहीं हाल में वह #MeToo विवादों में घिरे ।  नेहा भसीन, श्वेता पंडित और सोना महापात्रा जैसी कई महिला गायकों ने उनपर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे । 


सोशल मीडिया में कुछ ऐसे उड़ाया जा रहा है मजाक....

 

 

Todays Beets: